आईपीएल 2025 (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: आईपीएल रीटेंशन को लेकर नए नियमों की जल्द ही आज शनिवार को घोषणा हो सकती है। आईपीएल से जुड़ी नए नियमों को लेकर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल आज शनिवार को बैंगलुरु में बैठक करने वाले है, जिसके बाद इन चीजों का खुलासा भी हो जाएगा कि आगामी आईपीएल 2025 के लिए नए नियम क्या होगे।
इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी और इस के दौरान आईपीएल के नियमों के साथ ही आईपीएल ऑक्शन की तारीखों का भी खुलासा हो सकता है। रिपोर्टस की माने तो बीसीसीआई हर एक टीम को 5 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन का ऑप्शन दे सकती है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की ये गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को बैंगलुरु में होगी। इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल के नियमों में बड़े बदलाव होने वाले है। ये भी संभावना है कि इस बार टीमों को 2 से 8 के बीच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई भी इसके लिए 5 से 6 खिलाड़ियों का ऑप्शन दे सकती है। इसके साथ ही ऑक्शन की डेट भी फाइनल हो सकती है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की ये गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को बैंगलुरु में होगी। इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल के नियमों में बड़े बदलाव होने वाले है।
🚨IPL RETENTION ANNOUNCEMENT IN 24 HOURS…!!! 🚨
– IPL GC to meet today in Bengaluru to finalise retention rules. (Cricbuzz). pic.twitter.com/H52kpj1iIy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024
इससे पहले जुलाई के आखिरी हफ्ते में बीसीसीआई ने टीमों से मुलाकात की थी, जहां नए नियमों पर चर्चा की गई थी। इस बैठक में रिटेन के मुद्दे के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की गई थी।
यह भी पढ़ें- सरफराज खान के भाई मुशीर खान हुए सड़क हादसे का शिकार, हालत गंभीर
इस बैठक में यह भी चर्चा की गई थी कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन हो जाने के बाद बिक जाने के बाद लीग से ठीक पहले खेलने से मना कर देते है। इस कारण टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए इस बातो को गंभीरता से लेते हुए इस पर भी कोई नियम आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण अब ये ऑलराउंडर हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर