(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gadchiroli Bus Stand Problem: गड़चिरोली जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों समेत जिले के विभिन्न गांवों में यात्री प्रतिक्षालय नहीं होने के कारण यात्री वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड़चिरोली जिला अंतर्गत समेत बाहर जिलों में आगवामन करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। लेकिन गड़चिरोली जिला मुख्यालय में चामोर्शी मार्ग, आरमोरी मार्ग पर यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण इन मार्गों से विभिन्न गांवों में आवागमन करने वाले यात्रियों को मजबूरी होटल व पानठेलों का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं यहां पर रूककर रापनि की बस और निजि वाहनों की प्रतिक्षा करनी पड़ती है। जिससे कब बनेंगे यात्री प्रतिशालय, ऐसा सवाल भी यात्री वर्ग द्वारा पुछा जा रहा है।
शहर के चामोर्शी मार्ग से चामोर्शी, अहेरी समेत अहेरी उपविभाग की विभिन्न तहसीलों में यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं आरमोरी मार्ग से उत्तर गड़चिरोली समेत नागपुर, गोंदिया और छत्तीसगढ़ राज्य में यात्री आवागमन करते है।
यह भी पढ़ें:- पालघर पर फिर छाया समुद्री खतरा! तट पर मिले 3 संदिग्ध कंटेनर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इन दोनों प्रमुख मार्गों पर अब तक यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण बरसात और ग्रीष्मकाल के दिनों में यात्रियों को होटल अथवा दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि, संबंधित जगहों पर यात्री प्रतिक्षालय निर्माण करने की मांग पिछले अनेक वर्षो से की जा रही है। लेकिन अब तक संबंधित मार्गों पर यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं किया गया है।
एक तरफ सरकार द्वारा विभिन्न गांवों में आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा हो, इसके लिये विभिन्न गांवों के मुख्य मार्ग समेत गांवों में यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। लेकिन निर्माण किए गए यात्री प्रतिक्षालयों की देखभाल की ओर अनदेखी किए जाने के कारण वर्तमान स्थिति में जिले के अनेक गांवों के यात्री प्रतिक्षालय पुरी तरह खस्ता हो गये है। ग्रामीण क्षेत्र में यह आलम है कि, यात्री यात्रियों को वाहनों की प्रतिक्षा करने के लिये दुकान, होटल और पानठेलों का सहारा ले रहे है।