आईपीएल फैंस (फोटो-सोशल मीडिया)
IPL Tickets To Be More Expensive From Next Season: आईपीएल 2026 से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टैक्स दरों में बढ़ोतरी के चलते अब मैच टिकटों की कीमतों में इजाफा तय माना जा रहा है। इसका सीधा असर आम दर्शकों की जेब पर पड़ेगा, जो हर साल स्टेडियम जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए टिकट खरीदते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के टिकटों पर अब 28% की जगह 40% का टैक्स लगेगा। दिलचस्प बात यह है कि जहां आईपीएल महंगा हो गया है, वहीं अब इंटरनेशनल क्रिकेट (जैसे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया जैसे मैच) देखने के टिकट थोड़े सस्ते होंगे। इंटरनेशनल मैचों पर टैक्स 28% से घटकर 18% कर दिया गया है।
टिकट का का बेस प्राइस अगर 1000 रुपये का है तो वह अब टैक्स लगाने के बाद 1400 रुपये का हो जाएगा। वहीं 28 प्रतिशत टैक्स था, तब 1000 रुपये की टिकट के रेट के लिए फैंस को 1280 रुपये देने पड़ते थे। अब 1280 की जगह 1400 रुपये देने पड़ेंगे। इस टैक्स बढ़ोतरी के साथ अब आईपीएल को देश के सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब में रखा गया है। जहां कैसीनो, रेस क्लब्स जैसे व्यवसाय भी आते हैं।
भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट देखने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। अब इन मैचों की टिकटों पर लगने वाला 28% जीएसटी टैक्स हटा दिया गया है, जिससे टिकट पहले से सस्ते हो जाएंगे। पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों और आईपीएल दोनों पर एक जैसा 28% टैक्स लगता था, लेकिन अब सरकार ने इस टैक्स स्लैब से इंटरनेशनल मैचों को हटा दिया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका तो दलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक, नॉर्थ जोन के गेंदबाज हुए पस्त
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की नई अधिसूचना में साफ तौर पर लिखा गया है कि यह बढ़ा हुआ टैक्स सिर्फ आईपीएल जैसे खेल आयोजनों पर लागू होगा। इस बदलाव से आम दर्शकों को राहत मिलेगी और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए अब कम पैसे खर्च करने होंगे।
अभी तक मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों के लिए ₹500 से ज़्यादा कीमत वाले टिकटों पर 18% जीएसटी (टैक्स) लगता है, जबकि ₹500 से कम कीमत वाले टिकट टैक्स से पूरी तरह मुक्त हैं। अब सरकार ने एक नया फैसला लिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय खेलों और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे टूर्नामेंटों के टिकट और भी सस्ते हो सकते हैं।
उदाहरण के लिए ₹1000 की मूल कीमत वाले एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का टिकट टैक्स सहित अभी ₹1280 का पड़ता है। लेकिन नए टैक्स नियम लागू होने के बाद यही टिकट ₹1180 में मिलेगा, यानी दर्शकों को ₹100 की बचत होगी। ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, जो भारत में होने वाले अगले बड़े टूर्नामेंट महिला वर्ल्ड कप से ठीक एक हफ्ते पहले है। इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।
इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने रोजमर्रा की चीजों जैसे रोटी/पराठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी पर टैक्स घटाने का भी ऐलान किया है। साथ ही, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिससे आम लोगों को सीधी राहत मिलेगी।