राहुल द्रविड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपने नाम का डंका पूरी दुनिया में बजाया। राहुल द्रविड़ को फैंस ‘द वॉल’ (क्रिकेट की दिवार) के नाम से भी जानते हैं। टीम इंडिया में विरोधी खैमे के गेंदबाजों के लिए राहुल द्रविड़ को आउट करना सबसे बड़ी चुनौती हुआ करती थी। पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज गेंदबाज इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं।
बीते शुक्रवार को भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल द्रविड़ के साथ किया गया इंटरव्यू डाला है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के कई मुद्दों पर खुलासा किया है। इस दौरान आर. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘कुट्टी स्टोरी विद एश’ में राहुल द्रविड़ से पूछा कि उन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा डर लगता था। इसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम लिया।
अश्विन के साथ बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने कहा कि ” यदि तेज गेंदबाज की बात करूंगा तो ग्लेन मैकग्रा। इसके अलावा मैंने वसीम और वकार (पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज) को भी उनके करियर के आखिरी वक्त में खेला है। इसलिए सही नहीं होगा। जिन लोगों ने वसीम को पहले खेला था वे कहते हैं कि वह एक अलग किस्म के थे और वीडियो देखकर मैं इसके बारे में कल्पना कर सकता हूं। यहां तक कि अपने करियर के आखिरी दिनों में गेंदबाजी करते वक्त बहुत बहुत अच्छे थे।”
इसके आगे राहुल द्रविड़ ने कहा- “मैंने ग्लेन मैकग्रा को उनके पीक के वक्त खेला है। वह जबरदस्त गेंदबाज थे। उन्होंने मेरे स्टंप को किसी भी अन्य गेंदबाज से कही ज्यादा चुनौती पेश की। मैंने उनसे भी ज्यादा तेज फेंकने वालों को भी खेला है, लेकिन निरंतरता और कौशल के मामले में वह सबसे मुश्किल गेंदबाज थे, जिनका मैंने सामना किया हो।”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, डेविड मिलर और मार्को यानसेन की हुई वापसी
राहुल द्रविड़ भारत के सफलतम बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान राहुल द्रविड़ ने कई खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है। उन्होंने पाकिस्तान के शोएब अख्तर, वकार यूनुस, वसीम अकरम, शेन वार्न, ग्लेन गैकग्रा, मुथेया मुरलीधरन, चामिंडा वास, कोर्टनी वाल्स, कोर्टनी एंबोज जैसे गेंदबाजों का सामना किया है।