
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल फिलहाल खत्म होते हुए दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंवादियों ने भारत के 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों में एयर स्ट्राइक कर दी।
इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल अपने चरम पर पहुंच गया। जिसका सीधा-सीधा असर क्रिकेट पर भी पड़ता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान दोनों देशों ने अपनी-अपनी क्रिकेट लीग को स्थगित कर दिया। फिलहाल अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ जहर उगला था। जिसके चलते अब जयपुर से सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक बड़ा कदम उठा लिया गया है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में ‘वॉल ऑफ ग्लोरी’ से सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हट गई हैं। बता दें कि इस स्टेडियम में उन विदेशी खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाई जाती हैं, जिन्होंने यहां पर खेला हो।
पाकिस्तानी टीम ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कुल 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसके चलते स्टेडियम में कुल 25 पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर लगी थी। इस दिवार को ‘वॉल ऑफ ग्लोरी’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का ये कदम बताता है कि अब भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में भी बड़ी दीवार खिच चुकी है। पाकिस्तान के द्वारा आएदिन भारत में आतंकी हमले कराए जाते हैं। इससे पहले साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमला हुए था। उस वक्त भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी गई थी।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद 17 मई से लीग को दोबारा शुरु किया गया। पहले आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होना था। लेकिन लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने के बाद अब फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।






