
पीएम मोदी और ट्रंप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
India US Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को हुई टेलीफोनिक बातचीत महत्वूपर्ण रही। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद बातचीत की जानकारी साझा करते हुए इसे बहुत अच्छी और सार्थक बताया।
पीएम मोदी ने पोस्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच बीते वर्षों में हुए सहयोगात्मक विकास की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक हालातों पर चर्चा करते हुए साझा चुनौतियों से निपटने और पारस्परिक हितों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। उन्होंने यह भी लिखा कि अमेरिका और भारत वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। व्यापार को लेकर दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और वर्तमान गति को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा देने पर भी चर्चा हुई। विशेष रूप से उभरती तकनीक, ऊर्जा सुरक्षा और सुरक्षा सहयोग को भविष्य के लिए अहम माना गया।
इसके अलावा, दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों जैसे आतंकवाद, भू-राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक अनिश्चिततासे निपटने के लिए मिलकर कदम बढ़ाने पर सहमति जताई। वार्ता में यह भी तय हुआ कि साझा हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग निरंतर बढ़ाया जाएगा और दोनों पक्ष नियमित संपर्क में रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- थाईलैंड-कंबोडिया में भीषण जंग शुरू, गोलाबारी में कई लोगों की दर्दनाक मौत, हालात बेकाबू
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री अंतोनियो तायानी से मुलाकात की थी। इस बैठक में इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-2029 के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया। चर्चा में व्यापार, निवेश, अनुसंधान, नवाचार, रक्षा, अंतरिक्ष, आतंकवाद-रोधी सहयोग, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया।






