पैट कमिंस (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने 2014 के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी खुश दिखें। इस मैच के बाद पैट कमिंस ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा खेल को जीवंत बनाए रखने की कोशिश करते हैं। विराट जिस तरह खेल में नाटकीयता लाता है वो देखने में अच्छा लगता है। अगर विराट का यह आखिरी दौरा है तो मुझे इसका दुख है।
सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद कोहली पांच टेस्ट के 9 पारियों में 8 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए हैं। उन्होंने इस सीरीज एक तरह से आउट होने का पैटर्न बना लिया है। भारतीय टीम का मौजूदा दौरा कोहली का आखिरी आस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है। विराट कोहली के नाकामी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।
कमिंस ने मुकाबले को जीतने के बाद कहा कि यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है। उसके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आता है जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है जो उसकी रणनीति रहती है। उसके साथ खेलने का मजा आया। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहा है। अगर आप उसका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है । अगर यह उसकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी से उन्हें फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि हर बार जब भी उन्होंने गेंदबाजी की है वो महत्वपूर्ण विकेट निकालने में कामयाब रहे। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके नहीं रहने से हमें बहुत फायदा हुआ है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है।
विराट कोहली ने जिस तरह से इस सीरीज में प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लग रहा है कि मैनेजमेंट विराट पर भी जल्द फैसला ले सकते हैं। हालांकि पैट कमिंस ने तो यह साफ कर दिया है कि यह विराट का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा था। अब देखना है कि विराट का भविष्य कैसा होता है।