तिलक वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो बने तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को खिताब दिलाया। खास बात यह रही कि इस पारी के दौरान तिलक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 30 टी20 इंटरनेशनल पारियों के बाद तिलक वर्मा भारत के उच्चतम T20I औसत वाले बल्लेबाज बन गए, और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
तिलक वर्मा का T20I औसत 53.4 है, जबकि विराट कोहली का 50.7, मनीष पांडे का 43.1 और केएल राहुल का 41.9 है। इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव का औसत 39.0 है। पिछले 13 टी20 इंटरनेशनल पारियों में तिलक ने 95.5 की औसत से 500 से अधिक रन बनाए हैं, जो उनकी लगातार शानदार बल्लेबाजी की पुष्टि करता है।
तिलक वर्मा ने 30 T20I पारियों में 13 बार 30+ रन बनाए, जो सुरेश रैना के रिकॉर्ड के बराबर है। विराट कोहली ने इस मामले में 16 बार और सूर्यकुमार यादव 14 बार 30+ स्कोर किए हैं। इस रिकॉर्ड ने दिखा दिया कि तिलक न केवल युवा हैं, बल्कि टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं।
भारत की शुरूआत फाइनल में बेहद खराब रही, पहले पांच ओवर में 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए। लेकिन तिलक ने मोर्चा संभालते हुए न केवल स्कोर बढ़ाया, बल्कि टीम के मनोबल को भी ऊँचा रखा। उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 24 रन और शिवम दुबे ने 21 गेंद में 33 रन की तेज पारी खेलकर उनका पूरा साथ दिया। इस साझेदारी की मदद से भारत ने मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
तिलक वर्मा की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने टीम इंडिया की जीत पर किया ट्वीट तो मोहसिन नकवी को लग गई मिर्ची
तिलक वर्मा ने न केवल रिकॉर्ड बनाए, बल्कि टीम इंडिया को फाइनल में मुश्किल हालात से बाहर निकालकर खिताब दिलाया। उनका यह प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है और भारतीय क्रिकेट के भविष्य में उनके अहम योगदान को और मजबूत करता है।