
हरिस रऊफ (फोटो- सोशल मीडिया)
Haris Rauf Ban for Two Match: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त कार्रवाई की है। एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शर्मनाक हरकत करने की वजह से रऊफ पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया है।
रऊफ को टूर्नामेंट के दौरान कुल चार डिमेरिट पॉइंट मिले, जो कि दो ग्रुप स्टेज मैच में और दो फाइनल में मिले। ये ही कारण है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले और दूसरे वनडे से बाहर कर दिया गया है।
आईसीसी की अनुशासन समिति के अनुसार, हरिस रऊफ ने एशिया कप के दौरान बार-बार खेल भावना के खिलाफ व्यवहार किया। ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के प्रति अपमानजनक इशारे किए थे, जिसके लिए उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट मिले। इसके बावजूद उन्होंने फाइनल में भी वही रवैया दोहराया और भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाने के लिए आक्रामक इशारे किए। इस हरकत के लिए उन्हें दो और डिमेरिट पॉइंट थमाए गए। कुल चार डिमेरिट पॉइंट होने के कारण रऊफ को दो मैचों का बैन झेलना पड़ा। इस दौरान साहिबजादा फरहान को भी एक डिमेरिट पॉइंट मिला है।
आईसीसी ने केवल रऊफ पर ही नहीं, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई की है। टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर उनकी टिप्पणी के कारण मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सूर्या ने एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद कहा था कि यह जीत भारतीय सेना को समर्पित है। आईसीसी ने इस बयान को राजनीतिक करार दिया और उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट दिए। साथ ही, आईसीसी ने सूर्या से सार्वजनिक माफी मांगने को भी कहा।
जसप्रीत बुमराह को भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है, हालांकि उन पर जुर्माना नहीं लगा। वहीं, अर्शदीप सिंह को किसी तरह का दोषी नहीं पाया गया है और उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में मचा कोहराम! नशेड़ी निकला ये खिलाड़ी, ड्रग्स के कारण खत्म हुआ करियर, टीम से हुआ बाहर
आईसीसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मैदान पर अनुशासन और खेल भावना से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रऊफ के लगातार अनुचित व्यवहार ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा की है। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों को भी आईसीसी ने यह संदेश दिया है कि राजनीतिक बयानबाजी खेल से बाहर रखी जानी चाहिए। इस पूरे प्रकरण ने एशिया कप के बाद दोनों टीमों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।






