पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs AFG: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्रॉई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। ये ही कारण रहा कि वो मुकाबला भी अपने नाम करने में कामयाब हो पाई। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से धूल चटाई।
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में उसके दो खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। एक तरफ कप्तान सलमान अली आगा ने शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने चार विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर ये दोनों खिलाड़ी ही पाकिस्तान की जीत के असली हीरो साबित हुए। वहीं, अफगान कप्तान राशिद खान की विस्फोटक पारी उनकी टीम को जीत न दिला सकी।
मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 183 रन का टारगेट रखा। इस टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 143 रन बना सकी। हालांकि कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब न हो सके।
कप्तान राशिद खान ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 243.75 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 39 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चोके व एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा रहमामनुल्लाह गुरबाज ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन न कर सका। जिस कारण अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान टीम के सामने पाकिस्तान के 180+ स्कोर खड़ा करने में उनके कप्तान सलमान अली आगा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 21 रन की ठोकी पारी खेली। वहीं, सलामी बल्लेबाज शाहिबजादा फरहान ने भी 21 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी पर बरसे युवा बल्लेबाज, बनाया ‘शर्मनाक सेंचुरी’ का रिकॉर्ड
सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 3.5 ओवर में चार अफगानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज व सुफियान मुकीम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।