हारिस रऊफ और विराट कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीते रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान की शानदार धुनाई करके वापस उनके मुल्क रवाना कर दिया है। इतना ही नहीं भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गया है। जिसके बाद से ही भारत में जश्न का माहौल है। हालांकि दुबई में खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन इस मुकाबले में ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ विराट कोहली को जीवनदान मिलने से इतने भड़क गए थे कि गाली-गलौज करने लगे।
दरअसल, भले ही विराट कोहली कितने भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हो, लेकिन जब वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो वह फॉर्म में वापस आ जाते हैं और पाकिस्तान की जमकर धुलाई करते हैं। कुछ ऐसा ही दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेली गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी देखने मिला। उनका जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तान के खिलाड़ी भी गुस्से में आने लगे और अपने ही साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा निकालने लगे।
पाकिस्तानी गेंदबाजों में रविवार को खेले गए मुकाबले में हारिस रऊफ काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। जब वह 11वां ओवर डालने आए तब उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन पहुंचाने का पूरा रास्ता ढूंढ लिया था। हालांकि जब कोहली ने शॉट खेला तब नसीम शाह डीप में फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन गेंद उनसे काफी आगे गिर गई। जिसकी वजह से कोहली को जीवनदान मिल गया।
जैसे ही कोहली को जीवनदान मिला वैसे ही हारिस रऊफ काफी भड़क गए। जिसके बाद वह नसीम शाह को अपशब्द कहते दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसमें देखने मिल रहा है कि रऊफ काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और नसीम को गाली दे रहे हैं।
— kuchbhi@1234567 (@kuchbhi12341416) February 23, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकार विराट कोहली ने धमाल मचाया है। इस मुकाबले में उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़कर उन रिकॉर्ड्स को अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी भी कोहली के खेल को केवल देखते ही रह गए। वह कोहली को शतक बनाने के रोकने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की पूरी टीम ऑलआउट हो गई और 241 रन ही बना सकी। इस दौरान कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट लगभग हासिल कर लिया।