न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान का यह फैसला शुरुआत में ज्यादा सही नहीं रहा। पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज राइज़ मारिउ और निक केली के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। निक केली 31 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राइज़ मारिउ 18 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इस बीच में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। 132 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवा दिया। इस दौरान हेनरी निकल्स ने 22, डेरिल मिचेल ने 18 और माइकल ब्रेसवेल ने 17 रन बनाए।
उसके बाद मुहम्मद अब्बास और मिचेल हे ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 6ठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। मुहम्मद अब्बास 41 रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर से मिचेल हे डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे। मुहम्मद अब्बास के बाद किसी भी बल्लेबाज ने मिचेल हे का साथ नहीं दिया लेकिन मिचेल हे अंत तक डटे रहे और न्यूजीलैंड को 292 रनों तक पहुंचा दिया। मिचेल हे ने 78 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली। वह अपना शतक बनाने से चूक गए। पाकिस्तान के लिए सूफियान ने 2, वसीम ने 2, हारिस रउफ ने 1, अकिफ जावेद ने 1 और फहीम अशरफ ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 72 के स्कोर पर ही पाकिस्तान ने 7 विकेट गंवा दिए। अब्दुल्ला शफीक ने 1, इमाम उल हक ने 3, बाबर आजम ने 1, मोहम्मद रिजवान ने 5, सलमान आगा ने 9, तैय्यव ताहिर ने 13, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 1 रन बनाए। शुरुआत के 6 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। उसके बाद फहीम अशरफ ने 73, नसीम शाह ने 51 और सूफियान मुकीम ने 13 रन बनाए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम 100 रन के अंदर ऑलआउट हो जाएगी। लेकिन पाकिस्तान की टीम ने सभी विकेट खोकर 208 रन बना लिए। पाकिस्तान ने हार में रनों का अंतर कम कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा जेकब डफी ने 3, विलियम ओ रूर्क ने 1 और नेथन स्मिथ ने 1 विकेट चटकाए।