
विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ 4th T20I: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का विजयरथ रुक गया है। कीवी टीम ने 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को 50 रन से शिकस्त दी। इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत 18.3 ओवर में 165 रन सिमट गई। इस हिसाब से ये कीवी टीम के लिए सीरीज की पहली जीत साबित हुई।
न्यूजीलैंड की पारी के हीरो टिम साइफर्ट रहे। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान सीफर्ट ने सात चौके और तीन छक्के जमाए। पावरप्ले में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। न्यूजीलैंड को सीफर्ट और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई। कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह नौवें ओवर में आउट हुए।
New Zealand win the 4th T20I by 50 runs in Vizag.#TeamIndia lead the series 3⃣-1⃣ Scorecard ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6 #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zkfXdvEwGD — BCCI (@BCCI) January 28, 2026
शानदार शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड की पारी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई। टीम ने 63 रन के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्क चैपमैन 9 रन ही जोड़ सके। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 24 और जकारी फाउल्केस ने 13 रनों का योगदान दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर 11 रन बनाकर रनआउट हो गए।
न्यूजीलैंड की पारी को 200 रन के पार पहुंचाने का काम डेरिल मिचेल ने किया। उन्होंने अंत तक क्रीज पर टिके रहते हुए 28 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। मैट हैनरी 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली। हालांकि भारतीय गेंदबाज शुरुआती और डेथ ओवरों में रन रोकने में पूरी तरह सफल नहीं हो सके।
इस में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भारतीय इनिंग की पहली ही गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, फिर संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन चलते गए। वहीं, रिंकू सिंह से उम्मीदें थी, लेकिन वो अपने स्कोर को बड़ा करने में नाकामयाब रहे।
ये भी पढ़ें: चौथे टी20 में टीम इंडिया की हार के ये हैं 4 विलेन, न्यूजीलैंड के सामने कटाई नाक
अंत में हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 गेंदों में 282 के स्ट्राइक रेट के साथ 65 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। लेकिन वो भी टीम को जीत न दिला सके। इसके अलाव रिंकू सिंह ने 39, संजू ने 24 व रवि बिश्नोई ने 10 रन बनाए।






