
शिवम दुबे (फोटो- सोशल मीडिया)
Shivam Dube revealed Nick Name of Ishan Kishan: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 209 रन के बड़े लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम की जीत की नींव रखी।
इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जहां उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की और ड्रेसिंग रूम से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा भी किया।
न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से शिवम दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशान किशन को लेकर कहा कि वह बाएं हाथ के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। दुबे ने बताया कि टीम के ड्रेसिंग रूम में ईशान को एक खास नाम से बुलाया जाता है। ड्रेसिंग रूम में सब ईशान को छोटा पॉकेट ब्लास्ट बोलते हैं।
दुबे के मुताबिक, ईशान की बल्लेबाजी में जबरदस्त ताकत है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जो प्रदर्शन किया है, वही आत्मविश्वास वह टीम इंडिया में लेकर आए हैं। पहले मैच में जल्दी आउट होने के बावजूद ईशान को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था, जिसे उन्होंने दूसरे टी20 में साबित कर दिया। दुबे ने कहा कि पूरी टीम ने उनकी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया।
शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उनसे सूर्या की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया था, तब भी उन्हें पूरा यकीन था कि जब सूर्या रंग में आएंगे तो दुनिया देखेगी कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं।
दुबे ने माना कि सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में यह दिखा दिया कि उन्हें टी20 क्रिकेट का नंबर-1 बल्लेबाज क्यों कहा जाता है। उनके साथ बल्लेबाजी करना उनके लिए खास अनुभव रहा और मैदान पर सूर्या को खुलकर शॉट्स खेलते देखना शानदार था।
मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने महज 6 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे ईशान किशन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 122 रन की शानदार साझेदारी की। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए और अपनी पारी में 9 चौके व 4 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: ईशान की 76 रनों की शानदार पारी पर भी खड़े हुए सवाल, शतक नहीं बनाने पर पूर्व खिलाड़ी ने लगाई फटकार
अंत में शिवम दुबे ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए और भारत को आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली और अपना दबदबा साफ तौर पर दिखा दिया।






