मोहम्मद यूसुफ (फोटो-सोशल मीडिया)
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा सुर्खियों में रहता है। इन दिनों कोच को लेकर पिछले एक साल से लगातार सुर्खियों में है। अब पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने बल्लेबाजी कोच से इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद यूसुफ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत थे।
मोहम्मद यूसुफ के इस्तीफे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन युसूफ ने बताया कि पिछले सप्ताह ही पीसीबी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। युसूफ ने इस्तीफे के फैसले को पूरी तरह से निजी फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि वो इसमें और कुछ नहीं कहना चाहेंगे।
पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे मोहम्मद युसूफ क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग में सक्रिय हो गए। वो पिछले कई वर्षों से एनसीए के बल्लेबाजी कोच थे। उन्होंने सिर्फ अंडर-19 टीम ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ भी बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया। उनकी कोचिंग के दौरान पाकिस्तान टीम को कई अच्छे बल्लेबाज मिले।
मोहम्मद युसूफ के संन्यास के मामले में जानकारी रखने वाले विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को एनसीए का निदेशक नियुक्त करने के फैसले से यूसुफ नाखुश थे। उनका मानना था कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें इस पद पर पदोन्नत किया जाना चाहिए था। इस नाराजगी के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप भेज दिया, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद यूसुफ ने कुल 381 मुकाबले खेले हैं। 90 टेस्ट में उन्होंने 52.29 की औसत से 7530 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 शतक जड़ा। वहीं वनडे में उन्होंने 288 मैचों में 41.72 की औसत से 12942 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 64 अर्धशतक जड़े। वहीं उन्होंने तीन टी20 मुकाबले भी खेले हैं। तीन मुकाबले में 50 रन बनाए।