आकिब जावेद (फोटो-सोशल मीडिया)
This Pakistan Team Can Beat India: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाई-परफॉर्मेंस निदेशक आकिब जावेद ने एशिया कप टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा दावा किया है।
इस साल का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने सलमान अली आगा को कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम को देखते हुए आकिब जावेद ने कहा है कि पाकिस्तान की यह टीम एशिया कप 2025 में भारत को हराने में सक्षम हैं।
आकिब जावेद ने ऐसा तब कहा है जब कई स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ स्टार ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को बाहर कर दिया गया है। उसके बाद भी उन्होंने कहा कि यह टीम भारत को जरूर हरा सकती है।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान टीम एशिया कप में बाबर आजम और रिजवान के बिना कितना सफल हो पाती है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ग्रुप ए का हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: …तो इस वजह से बाबर-रिजवान हुए एशिया कप से बाहर, PAK के मुख्य कोच ने की ‘स्ट्राइक’
टीम की घोषणा के बाद जावेद ने कहा कि यह टीम एशिया कप में भारत को हराने की क्षमता रखती है। चाहे आपको पसंद हो या न हो, भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच होता है। हर खिलाड़ी यह जानता है। पिछले महीने बांग्लादेश में पाकिस्तान की सीरीज हार के बावजूद जावेद को भरोसा है कि सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम किसी को भी हरा सकती है। हमारी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। हर कोई तैयार है। दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के हालात सभी जानते हैं। लेकिन हमें उन पर अतिरिक्त दबाव डालने की ज़रूरत नहीं है।
सलमान अली आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।