ईशान किशन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ishan Kishan Ruled Out for Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ईस्ट जोन को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ईशान किशन बाहर हो गए हैं। ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। ईशान के बाहर होते ही ईस्ट जोन को यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ईशान किशन के बाहर होते ही अब टीम की कप्तानी बंगाल के सीनियर बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन को सौंपी गई है। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ईशान किशन इस टूर्नामेंट से क्यों बाहर हुए हैं। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के दौरान ऐसी रिपोर्ट आई थी कि ईशान किशन चोटिल है। उनके पैर में टांके लगे हुए हैं। जिस वजह से उन्हें इंग्लैंड नहीं भेजा गया।
अब देखने वाली बात है कि यह वहीं चोट है जिसके कारण वो बाहर हुए या फिर कोई वजह है। ऐसा भी हो सकता है कि ईशान को टी20 एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जाए। जिसकी संभावना कम ही है। एशिया कप के लिए सूर्यकुमार यादव चयनकर्ताओं के साथ 19 अगस्त को बैठक करेंगे, जिसके बाद टीम का ऐलान होगा।
ओडिशा के खिलाड़ी को ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के विकेटकीपर-बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। वो ईशान किशन की जगह लेंगे, जो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आशीर्वाद के साथ संदीप पटनायक भी टीम का हिस्सा होंगे, जबकि स्वास्तिक सामल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
Odisha’s wicketkeeper-batter Aashirwad Swain has been selected for the East Zone squad in the Duleep Trophy, replacing Ishan Kishan! 🏏🔥
He joins Sandeep Pattnaik in the squad, while Swastik Samal has been named as standby. 👏✨#odishacricketassociation #duleeptrophy #eastzone… pic.twitter.com/tgffJry9PU— Odisha Cricket Association (@cricket_odisha) August 17, 2025
यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन को लगा बड़ा झटका, भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर
ईशान किशन से पहले इस टूर्नामेंट से आकाशदीप बाहर हुए थे। हालांकि उनके बाहर होने का कारण भी पता नहीं चला था। लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि ये उनकी फिटनेस से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इंग्लैंड दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान आकाशदीप फिट नहीं नजर आ रहे थे। शायद इंजरी की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आकाश दीप की जगह मुख्तार हुसैन को टीम में शामिल किया गया है।
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी, आशीर्वाद स्वैन। स्टैंडबाय: वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह ।