बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (फोटो-सोशल मीडिया)
PAK Coach Explains Babar Azam’s Asia Cup Snub: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहजाह में होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज और यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही बदलाव का संकेत दिया है।
दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के बाद से बाबर और रिजवान में से किसी ने भी कोई टी20 मैच नहीं खेला है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रतिभाओं में से एक हैं, लेकिन मुख्य कोच माइक हेसन ने खुलासा किया है कि बाबर को वापसी से पहले अपने खेल के कुछ पहलुओं पर ध्यान देने के लिए कहा गया है।
हेसन ने टीम जारी करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इममें कोई शक नहीं है कि बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने खासकर स्पिन के खिलाफ और स्ट्राइक रेट को भी सुधारने को कहा गया है। बाबर इस समय इन पहलुओं पर इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
बाबर इस साल के अंत में बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे। मुख्य कोच माइक हेसन का मानना है कि यह कार्यकाल पाकिस्तान की टी20 टीम में उनकी वापसी में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन क्षेत्रों में सुधार दिखाने का भी मौका है। वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि हम उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान को खलेगी बाबर और रिजवान की कमी, T20I में है ऐसा रिकॉर्ड
माइक हेसन के कोच बनने के बाद से पाकिस्तान की सफेद गेंद (टी20 और वनडे) वाली टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत मिली, लेकिन बाद में बांग्लादेश में हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। बाबर आजम का फॉर्म खराब होने के बावजूद हेसन ने कहा कि बाबर की काबिलियत पर कोई शक नहीं है।
उन्होंने अंत में कहा कि इस वक्त हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल दिखा रहे हैं। लेकिन बाबर आज़म के पास अपने खेल को सुधारकर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा मौका है। पाकिस्तान एशिया कप से पहले 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलेगा।