अतुल किशन से आवेज दरबार तक ये हैं बिग बॉस 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स
Awez Darbar To Zeishan Quadri: बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को कलर्स टीवी पर होने वाली है। शो मेकर्स बिग बॉस 19 के फाइनल तैयारी में जुटे हुए हैं। 20 अगस्त तक बिग बॉस के घर की पहली झलक भी देखने को मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर में इस बार आशनूर कौर, बसीर अली, गौरव खन्ना और शफक नाज नजर आने वाली हैं। तो वहीं पांच और कंफर्म सदस्यों के नाम का दावा किया गया है। इस लिस्ट में जीशान कादरी, अतुल किशन, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर का नाम शामिल है।
जीशान कादरी, नगमा मिराजकर, अतुल किशन, आवेज दरबार और शफक नाज का नाम कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पांच नाम अभी हाल में कन्फर्म हुए हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख से सलमान तक, जन्माष्टमी के बाद गणेशोत्सव की तैयारी में जुटे बॉलीवुड सितारे
बिग बॉस 19 में जीशान कादरी नजर आ सकते हैं। यह बॉलीवुड के मशहूर लेखक, एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखने में जीशान कादरी ने अहम भूमिका निभाई थी, जबकि वह गैंग्स ऑफ वासेपुर के दूसरे पार्ट में नजर भी आए थे।
जाने माने सोशल एक्टिविस्ट अतुल किशन प्रोड्यूसर भी हैं। बिग बॉस 18 में ही उनके नाम का जिक्र हुआ था। बिग बॉस 18 में वह हिस्सा लेने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर उनकी एंट्री रद्द कर दी गई थी। अतुल किशन शर्मा एक सफल बिजनेसमैन हैं। किशन इवेंट्स नाम की उनकी कंपनी काफी लोकप्रिय है।
आवेज जाने-माने कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। वह म्यूजिक डायरेक्टर स्माइल दरबार के बेटे, जैद दरबार के भाई और गौहर खान के देवर हैं। आवेज दरबार भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं। कंफर्म सदस्य के तौर पर उनका नाम लिया जा रहा है।
नगमा एक फैशन इनफ्लुएंसर हैं। नगमा आवेज दरबार की दोस्त हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों को एक साथ बिग बॉस 19 में देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगमा आवेश की गर्लफ्रेंड हैं। ऐसे में कपल के तौर पर उनकी एंट्री कराई जा सकती है।
जीशान खान और फलक नाज की बहन शफक नाज बिग बॉस 19 की कंफर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही है। शफक नाज टीवी की पापुलर एक्ट्रेस रही हैं। वह कथक डांसर हैं और हाल ही में शफक का परिवार वालों के साथ विवाद हुआ था। परिवार के साथ उनका रिश्ता बिगड़ गया था। इस वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई है और बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती हैं।