पहले मैच में शतक लगाने के बाद फ्लॉप साबित हुए हैं ईशान किशन
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद ईशान किशन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच के बाद 6 मैच और खेल लिए। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 32 रन निकले हैं। आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में ईशान लखनऊ के खिलाफ खाता नहीं खोल सके। फिर तीसरे और चौथे मुकाबले में 2-2 रन। वहीं, पांचवे मुकाबले में 17 तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी दो रन बनाकर आउट हुए।
Ishan kishan #ishankishan pic.twitter.com/aS1MCBfL9C — RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) April 17, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई 4 विकेट से मुकाबला जीता
इस मुकाबले को मुंबई ने 4 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मुंबई के सामने 162 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने इस स्कोर को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वहीं, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।