Pappu Yadav ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने 128 सीटें 27 वोटों से लेकर 11,000 वोटों के बेहद कम अंतर से जीती हैं। यादव ने आरोप लगाया कि हमारे वोट को साजिश के तहत (एसआईआर) काटा गया, जबकि बीजेपी ने लगभग 21 से 22 लाख फर्जी वोट जोड़े। उन्होंने बताया कि माइनॉरिटीज, यादवों, एससी/एसटी और ईबीसी के 49,000 से लेकर 19,000 तक नाम वोटर लिस्ट से काटे गए, जिनमें 60% माइनॉरिटीज के थे। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि 6 तारीख को लोगों के अकाउंट में पैसे गए और वोटिंग वाले दिन कोई चेकिंग नहीं हुई, जिससे साबित होता है कि पूरी सरकारी तंत्र उन्हें हराने में लगा था। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 14 लाख और 3 लाख नाम वोटर लिस्ट में ऐड ऑन हुए। इसके अलावा, उन्होंने लालू यादव परिवार में रोहिणी आचार्य और संजय यादव से जुड़ी हालिया घटना को दुखद बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल परिवार का नहीं बल्कि पूरे समाज और बिहार पर असर डालती है, हालांकि लालू यादव जी सबके लिए प्रिय हैं और सब उनका सम्मान करते हैं।
Pappu Yadav ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने 128 सीटें 27 वोटों से लेकर 11,000 वोटों के बेहद कम अंतर से जीती हैं। यादव ने आरोप लगाया कि हमारे वोट को साजिश के तहत (एसआईआर) काटा गया, जबकि बीजेपी ने लगभग 21 से 22 लाख फर्जी वोट जोड़े। उन्होंने बताया कि माइनॉरिटीज, यादवों, एससी/एसटी और ईबीसी के 49,000 से लेकर 19,000 तक नाम वोटर लिस्ट से काटे गए, जिनमें 60% माइनॉरिटीज के थे। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि 6 तारीख को लोगों के अकाउंट में पैसे गए और वोटिंग वाले दिन कोई चेकिंग नहीं हुई, जिससे साबित होता है कि पूरी सरकारी तंत्र उन्हें हराने में लगा था। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 14 लाख और 3 लाख नाम वोटर लिस्ट में ऐड ऑन हुए। इसके अलावा, उन्होंने लालू यादव परिवार में रोहिणी आचार्य और संजय यादव से जुड़ी हालिया घटना को दुखद बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल परिवार का नहीं बल्कि पूरे समाज और बिहार पर असर डालती है, हालांकि लालू यादव जी सबके लिए प्रिय हैं और सब उनका सम्मान करते हैं।






