
प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस को झटका! मेकर्स ने टाली 'नागिन 7' की रिलीज, 13 दिसंबर को होगा ऑनएयर
Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय और लंबे चलने वाले फैंटेसी शोज में से एक, ‘नागिन’ के सातवें सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस सीजन में ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन’ की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने शो का बज़ क्रिएट करने के लिए हफ्ते भर के बड़े प्रमोशन की भी प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन अब फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम ने शो के प्रीमियर को नवंबर से दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया है। ‘नागिन 7’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। अब सवाल यह है कि आखिर मेकर्स ने इतने बड़े शो को क्यों पोस्टपोन करने का फैसला लिया?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ‘नागिन 7‘ को पोस्टपोन करने के पीछे दो मुख्य वजहें हैं। सबसे पहली वजह यह है कि मेकर्स शुरुआती एपिसोड को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते। वे इसे दर्शकों के लिए काफी बेहतरीन और भव्य बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें कुछ और समय चाहिए। शो के निर्माण और विजुअल इफेक्ट्स (VFX) की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए टीम ने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ एक फोन कॉल… जयदीप अहलावत ने आखिर क्यों की ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के लिए हां?
दूसरी और सबसे बड़ी वजह यह है कि मेकर्स अपने शो को सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से सीधी टक्कर नहीं देना चाहते। ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, और ‘नागिन’ की टीम नहीं चाहती कि टीआरपी की इस दौड़ में उनके शो पर कोई बुरा असर पड़े। एकता कपूर की टीम का मानना है कि ‘नागिन 7’ को दर्शकों तक पहुंचाने का सही समय ‘बिग बॉस’ के खत्म होने के बाद ही होगा।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चाहर चौधरी का ‘नागिन 7’ अब ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के बाद ही स्ट्रीम होगा। सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ 7 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नागिन 7’ का पहला एपिसोड 13 दिसंबर 2025 को ऑनएयर होगा।
बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी खुद ही ‘बिग बॉस सीजन 16’ का हिस्सा रह चुकी हैं। ‘नागिन’ फ्रेंचाइजी 2015 में शुरू हुई थी और अब तक मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश जैसी अभिनेत्रियां नागिन की भूमिका निभा चुकी हैं। ‘नागिन 7’ के प्रोमो में प्रियंका को नागिन के लुक में खूब पसंद किया जा रहा है, जिसने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है।






