जितेश शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ और महाराष्ट्र का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक ऐसा कैच पकड़ा कि सभी हैरान रह गए। विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जितेश ने महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का कैच पकड़ा। जिसके बाद तेजी से यह वीडिया वायरल होने लगा।
वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की पारी के दौरान विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक शानदार कैच पकड़ा। जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी। महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। विदर्भ की तरफ से दर्शन नालकंडे पारी की तीसरा ओवर लेकर आए। नालकंडे के तीसरे गेंद पर रुतुराज ने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन शॉट मिस टाइम हो गया और गेंद हवा में चली गई।
What. A. Catch 😮
Jitesh Sharma pulls off a blinder 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/Ut1wAvxnoD
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
इस ओवर की तीसरे गेंद थोड़ा खींची हुई डाली थी, जिस पर रुतुराज पहले ही शॉट खेल बैठे। वो शॉट खेलने की स्थिति में नहीं थे। बॉडी बैलेंस में नहीं था, जिसके कारण गेंद बल्ले से संपर्क होकर हवा में फाइन लेग की तरफ चली गई। गेंद हवा में कुछ ज्यादा ही देर रही। इतना की विकेटकीर जितेश शर्मा को पहुंचने का समय मिल जाए। जितेश शर्मा ने पहले दौड़ लगाई उसके बाद चीते की तरफ उड़कर कैच को पूरा किया। जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। वहीं रुतुराज गायकवाड़ को विश्वास ही नहीं हुआ कि कैच पकड़ा गया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
विदर्भ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया। ध्रुव शोर्य और यश राठौड़ ने पहले विकेट के लिए ही 224 रनों की साझेदारी करके महाराष्ट्र का मनोबल तोड़ दिया। इस दौरान यश राठौड़ ने अपना शतक पूरा किया। यश राठोड़ ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 1 छक्के शामिल है। वहीं ध्रुव शोर्य ने 114 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर विदर्भ के कप्तान करुण नायर उतरे। नायर 44 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और पांच छक्के लगाए। उसके अलावा जितेश शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली।