करुण नायर (फोटो- सोशल मीडिया)
Karun Nair Dropped From India’s Test Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल की कप्तानी में 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। इस टीम में करुण नायर को शामिल नहीं किया गया है। वहीं नायर के अलावा टीम में कई खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है, जो इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे।
8 साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को महज चार मैचों में ही बाहर कर दिया गया है। नायर को इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले में खेलने का मौका मिला। इस 8 पारियों में उन्होंने कुल 205 रन बनाए। करुण नायर ने इस टेस्ट में 0, 20, 31, 26, 14, 40, 57, 17 रन बनाए। 8 पारियों में करुण नायर केवल एक अर्धशतक लगाने में ही कामयाब हो सके।
हालांकि, इस दौरे के बाद उम्मीद की जा रही थी कि शायद उन्हें एक और मौका मिल सकता है। लेकिन चयनकर्ता ने उन्हें इस सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया। ड्रॉप किए जाने के बाद एक बात तो क्लियर हो गई कि अब आगे शायद ही करुण नायर की जगह टीम में बने। करुण नायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है।
अजीत अगरकर से प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब करुण नायर से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इंग्लैंड में करुण से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हम हर खिलाड़ी को 15-20 मौके देना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थिति में यह संभव नहीं है। देवदत्त पड्डिकल लंबे समय से जुड़े रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। इसलिए उन्हें मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: India Squad For WI Test Series: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंंडिया का ऐलान, जडेजा बने उपकप्तान
मुख्य चयनकर्ता के बयान से कहीं न कहीं स्पष्ट होता है कि बीसीसीआई अब 33 साल के करुण नायर से आगे देख रही है। उन्हें और मौका देने की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना बेहतर समझ रही है। हालांकि, नायर ने मिले हुए मौके को नहीं भुनाया और अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
करुण नायर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा नहीं पा रहे है। वो इंटरनेशनल स्तर पर फेल हो जा रहे हैं। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले नायर ने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 579 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग के बाद नायर भारतीय टीम के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वह 2 वनडे भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुदंर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन।