ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो-सोशल मीडिया)
Ruturaj Gaikwad Scored Century: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के मध्यक्रम बल्लेबाज और महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर चोट के बाद वापसी की। गायकवाड़ 184 रन बनाकर आउट हो गए। वो दोहरा शतक से चूक गए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद कहा कि आईपीएल के दौरान लगी चोट से उन्हें लाल बॉल के क्रिकेट में खेल को सुधारने का मौका मिला। उन्होंने चोट के कारण करीबी पांच महीने के ब्रेक का फायदा उठाया और लाल बॉल क्रिकेट पर काम शुरू किया। हालांकि सीजन के शानदार शुरुआत के बाद भी गायकवाड़ का मानना है कि उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में अभी लंबा रास्ता लय करना है।
गायकवाड़ को आईपीएल के दौरान अप्रैल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए कोहनी में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। ऋतुराज के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी। आईपीएल से बाहर होने के बाद ऋतुराज को इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वो चोट के कारण इस दौरे पर भी नहीं जा सके।
इसके बाद खबरें आई की गायकवाड़ यॉर्कशर के साथ काउंटी खेलेंगे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए काउंटी से भी हट गए। उन्होंने यॉर्कशर के साथ अनुबंध से हटने का फैसला किया। जिसके बाद वो अब इस सीजन में पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोहरा शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़, वेस्ट जोन ने पहले दिन बनाए 363 रन
बेंगलुरु में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 184 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 206 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 1 छक्के लगाए। दोहरा शतक से चूकने के बाद गायकवाड़ ने कहा कि मेरे पास तैयारी के लिए अच्छा समय था। खासकर, इंग्लैंड दौरे पर जब मैं भारत ए की टीम का हिस्सा नहीं था।
उसके बाद मैं वापस आकर रेड बॉल क्रिकेट में अपने खेल पर काम करने का फैसला किया और इस प्रारुप को लगातार समय दिया। मैं लगातार रेड बॉल क्रिकेट पर काम रहा हूं। अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने जो भी कुछ सुधार किए, वो दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन ही देखने को मिल गया। उन्होंने शानदार खेल दिखाया। इससे पहले गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ा था। यह उनका लगातार दूसरा शतक है।