
भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
India U19 vs Pakistan U19: आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप में 1 फरवरी, रविवार को सुपर सिक्स का एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा, जहां पांच बार का चैंपियन भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह तय करने वाला माना जा रहा है। भारतीय टीम के लिए यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि वह अंडर-19 एशिया कप फाइनल में मिली करारी हार का बदला लेने उतरेगी।
भारत को पिछले साल 21 दिसंबर को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 14 दिसंबर को भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया था। ऐसे में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को पुराना हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इस मुकाबले के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ जारी रहने की भी संभावना है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल और ग्रुप मैच के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।
भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने अमेरिका के खिलाफ छह विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और इसके बाद ग्रुप चरण में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी। सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में भारत ने 27 जनवरी को मेजबान जिम्बाब्वे को 204 रन से हराकर अपने दबदबे को और मजबूत किया।
बल्लेबाजी में विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू (चार मैचों में 183 रन) और वैभव सूर्यवंशी (चार मैचों में 166 रन) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ने दो-दो अर्धशतक लगाए हैं और बड़ी पारी की तलाश में होंगे। वहीं, विहान मल्होत्रा (चार मैचों में 151 रन) ने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 109 रन की शानदार पारी खेली थी और उनसे एक बार फिर बड़ी उम्मीदें होंगी।
गेंदबाजी में हेनिल पटेल (चार मैचों में 10 विकेट) भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे हैं। उनके अलावा उद्धव मोहन, कप्तान आयुष म्हात्रे और आरएस अमरीश ने भी अहम मौकों पर विकेट निकालकर टीम को मजबूती दी है।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड से हार के साथ की थी, लेकिन इसके बाद स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर जोरदार वापसी की। सुपर सिक्स मुकाबले में पाकिस्तान ने 27 जनवरी को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर आत्मविश्वास हासिल किया।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी और मौजूदा टूर्नामेंट में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 74 रन तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन बनाए हैं। वह एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, मोहम्मद शायन टूर्नामेंट से हुए बाहर
गेंदबाजी में अली रजा (चार मैचों में 12 विकेट) और अब्दुल सुभान (चार मैचों में 10 विकेट) पाकिस्तान की ताकत हैं, जिनसे निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को ठोस रणनीति बनानी होगी। कुल मिलाकर, भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला हाई-वोल्टेज होने के साथ-साथ सेमीफाइनल की तस्वीर भी काफी हद तक साफ कर सकता है।






