एशिया कप 2025 भारत बनाम यूएई (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs UAE: एशिया कप 2025 की शुरुआत बीते मंगलवार 9 अगस्त से हो चुकी है। इस दौरान अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन के बड़े अंतर से हराया। अब टीम इंडिया आज यानी 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। ये मुकाबला टीम मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड को सपोर्ट करने के लिए हजारों फैंस मैदान पर आने वाले हैं।
दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में सूर्यकुमार की अगुवाई में टीम इंडिया यूएई को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी। ये मुकाबला रात आठ बजे के करीब शुरु होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर थोड़ा आसान रहेगा। आइए अब इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में जान लेते हैं।
दुबई के इस मैदान पर देखा गया है कि यहां गेंदबाज बल्लेबाजों के उपर हावी रहे हैं। इस मैदान पर पेसर्स ने 64 फीसदी विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, शेष विकेट स्पिनर्स ने अपने नाम किए हैं। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी होते देखे गए हैं। अगर बात करें औसत स्कोर की तो वो 144 का है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें यहा 59 फीसदी मुकाबले अपने नाम करती हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
यूएई और भारत के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि यहां पर मैच को मौसम का भरपूर साथ मिलेगा। मौमस रिपोर्ट के मुताबिक यहां का आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है। लेकिन ज्यादा गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, ह्यूमिडिटी 65% रहेगी।
भारत और यूएई को होने वाला मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरु होगा। जबिक इसके लिए टॉस ठीक आधे घंटे पहले 07:30 बजे होगा।
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट राइट सोनी नेटवर्क के पास है। ऐसे में यदि आप मुकाबला टीवी पर देखना चाहते हैं तो फिर सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव एप की तरफ रुख करना होगा।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
ये भी पढ़ें: ‘देशद्रोही शर्म करो…’ सूर्यकुमार यादव ने Asia Cup से पहले कर दी बड़ी गलती? फैंस का फूटा गुस्सा
मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह, एथन डिसूजा, ध्रुव पराशर, मुहम्मद जवादुल्लाह, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), सगीर खान, मतिउल्लाह खान।