India Vs New Zealand Fastest 200 Plus Run Chase T20 History Raipur 2026
कीवियों के खिलाफ Team India की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’! 15.2 ओवर मे चेज किया 209 रन विशाल लक्ष्य, बनाए ये रिकॉर्ड्स
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया।
शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (फोटो- सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
India vs New Zealand 2nd T20I: 23 जनवरी को टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टी20 इतिहास का (200+) सबसे तेज रन चेज पूरा किया। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने यादगार जीत दर्ज की और इस मैच में 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
टी20 में सबसे तेज 200+ स्कोर का सफल रन चेज
भारत ने इस मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए टी20 इतिहास का (200+) सबसे तेज रन चेज किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में 209/3 रन बनाकर 28 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया। भारत के लिए ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 37 गेंदों में 82 रन की पारी खेली।
As breathtaking as it can get 💥#TeamIndia sail over the finish line with 7⃣ wickets to spare in Raipur ⛵️With that, they lead the series 2⃣-0⃣ 👏
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारत की जीत में शिवम दुबे ने भी अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में दुबे कप्तान सूर्या के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने तक मैदान पर डटे रहे। उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत घर पर 100 टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई। इसके अलावा टीम इंडिया ने इस मैच में 3 और बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज किए।
भारत द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किए गए बड़ा लक्ष्य (टी20I)
209 (भारत बनाम न्यूजीलैंड, रायपुर 2026) *
209 (ऑस्ट्रेलिया बनाम विशाखापत्तनम 2023)
208 (वेस्ट इंडीज, हैदराबाद 2019)
207 (स्लैबिस, मोहाली 2009)
204 (न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2020)
202 (ऑस्ट्रेलिया, राजकोट 2013)
200+ के लक्ष्यों का सबसे अधिक बार सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीमे
7 (ऑस्ट्रेलिया),
6 (भारत) *
5 (दक्षिण अफ्रीका)
4 (पाकिस्तान)
3 (इंग्लैंड)
200+ के लक्ष्यों का पीछा करते हुए सबसे अधिक गेंदें शेष रहते जीत (FM टीमें)
ईशान किशन ने इस पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, फुल मेंबर टीम्स की ओर से पावरप्ले में अर्धशतक जड़ने वाले वह तीसरे गैर-ओपनर बल्लेबाज भी बने।
India vs new zealand fastest 200 plus run chase t20 history raipur 2026