
शिवम दुबे (फोटो- @BCCI)
Shivam Dube fifty off 15 balls against New Zealand: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का विजयरथ रुका। पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से शिकस्त दी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में भारत केवल 18.3 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। यह कीवी टीम के लिए सीरीज की पहली जीत साबित हुई।
न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए। टिम सीफर्ट ने 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए महत्वपूर्ण 100 रन की साझेदारी की। इसके बाद भी न्यूजीलैंड ने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए, लेकिन टीम ने 200 के पार स्कोर दर्ज किया।
भारत की तरफ से शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 23 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल थे। इससे पहले उन्होंने 15 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। दुबे ने इस मैच में तीसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक पूरा किया। यह पारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस मैच में फ्लॉप रहा। दुबे ने हर्षित राणा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
Third-fast Fifty for #TeamIndia in Men’s T20Is! 😎 Shivam Dube keeping the chase alive and how 🔥🔥 Updates ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jNIF0oC4f3 — BCCI (@BCCI) January 28, 2026
भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और गोल्डन डक का शिकार हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए, हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन पर आउट हुए। संजू सैमसन ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। टॉप ऑर्डर की खराब पारी ने भारत को लक्ष्य का पीछा करने में मुश्किल में डाल दिया।
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में रुका टीम इंडिया का विजयरथ, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला
न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की फ्लॉप पारी ने चौथे मैच में कीवी टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे की तूफानी पारी ने भारत के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस हार के बाद टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपनी रणनीतियों और बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है।






