
आरोन जॉर्ज (फोटो- सोशल मीडिया)
IND U19 vs PAK U19: दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आरोन जॉर्ज का जन्म केरल में हुआ है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 38 साल बाद विनू मांकड़ ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। पिछले दो सीजन में इस टूर्नामेंट में जॉर्ज के बल्ले से 700 से अधिक रन निकले हैं। चयनकर्ताओं की नजर उन पर तब पड़ी, जब उन्होंने 2022-23 की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ 303 रन की यादगार पारी खेली। अंडर-19 एशिया कप में भी जॉर्ज शानदार लय में हैं और पाकिस्तान से पहले यूएई के खिलाफ 69 रन की अहम पारी खेल चुके हैं।
आरोन जॉर्ज के अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली। अभिज्ञान कुंडू ने 22 रन जोड़े, जबकि कनिष्क चौहान ने 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर स्कोर को मजबूती दी। कनिष्क की इस पारी में तीन लंबे छक्के शामिल रहे, जिससे भारत 240 रन तक पहुंच सका। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सैयाम और अब्दुल सुभान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि निकाब शफीक को दो सफलता मिली।
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 30 रन पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। कप्तान फरहान यूसुफ 23 रन ही बना सके, जबकि उस्मान खान ने 16 रन का योगदान दिया। हुजैफा अहसान ने जरूर 83 गेंदों में 70 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिल सका।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, देश की झोली में डाली ऐतिहासिक जीत
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार अनुशासन दिखाया। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया। पूरी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से काफी पहले ही सिमट गई और भारत ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 वनडे मुकाबलों में 2020 के बाद पहली जीत दर्ज की, जिससे भारतीय फैंस का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया।






