भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पिछड़ गई है। इसके साथ ही भारत ने 12 बाद घर में टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है। दूसरे टेस्ट 113 रनों से हारने के बाद टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस हार से सभी को धक्का लगा है। जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हार का जिम्मेदार सीनियर खिलाड़ियों को बताया है।
दोनों मुकाबलों के दौरान सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से संघर्ष करते रहे जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस सीरीज में हार के जिम्मेदार सीनियर खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि दोष सीनियर खिलाड़ियों पर इसलिए भी होना चाहिए कि वो खुद को देखेंगे और कहेंगे हम क्या बेहतर कर सकते थे?
यह भी पढ़ें : IND W vs NZ W: राधा यादव ने उड़ाए रवींद्र जडेजा के होश, पकड़ा ऐसा कैच कि आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
कार्तिक ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को इससे भागना भी नहीं चाहिए और वो इससे भाग भी नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हार होती है तब प्रशंसक को लगता है यह उनकी हार है इसलिए भी आप पर बयानबाजी किए जाते हैं। खिलाड़ियों को इसका सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए। सीनियर खिलाड़ी हार की जिम्मेदारी खुद लेना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि यह सीरीज उनकी खराब सीरीज में से एक रही।
भारतीय गेंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कार्तिक ने कहा कि वो इस हार से काफी दुखी है और यह हार शायद दिमाग पर भारी पड़ रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगले टेस्ट मैच में बुमराह को आराम की जरूरत है। अगर बुमराह को आराम दिया गया तो मोहम्मद सिराज उनके जगह खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि टीम में इसके अलावा कोई और बदलाव की जरूरत है। अगर कोई इंजर्ड नहीं हो तो बुमराह की जगह सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : टेस्ट में रोहित शर्मा की टी20 वाली मानसिकता से हो रहा नुकसान! न्यूजीलैंड से हार के बाद पूर्व दिग्गज ने लगाई लताड़