
श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer Named Mumbai Captain: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले से पहले मुंबई की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। मुंबई की टीम ने श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है। श्रेयस अय्यर ने चार महीने बाद मैदान पर वापसी है। अय्यर को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। शार्दुल ठाकुर चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में कहा, “MCA को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।” विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के लीग चरण के बाद मुंबई टीम के कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर का बने रहना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मिलने वाली फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा।
अय्यर को 11 जनवरी से बड़ौदा में शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, उनका चयन एक शर्त के साथ किया गया था। वनडे टीम की घोषणा के समय BCCI ने स्पष्ट किया था कि श्रेयस अय्यर की फिटनेस का आकलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जाएगा और पूरी तरह फिट पाए जाने पर ही उन्हें अंतिम रूप से टीम में शामिल किया जाएगा।
क्रिकबज की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर के पूरी तरह फिट घोषित होने की संभावना काफी अधिक है। सीरीज का पहला वनडे 11 जनवरी को खेला जाएगा। अगर अय्यर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से फिटनेस क्लीयरेंस मिल जाती है, तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए नया कप्तान नियुक्त करना होगा, क्योंकि नॉकआउट चरण 12 जनवरी से शुरू होगा। इस पर MCA के सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा, “स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही हम कोई फैसला लेंगे। फिलहाल श्रेयस लीग चरण के बचे हुए दो मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।”
यह भी पढ़ें: WPL 2026: यूपी वारियर्स को मिला नया कप्तान, दीप्ति शर्मा नहीं…इस विश्व विजेता खिलाड़ी को मिली कमान
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कैच लेने की कोशिश में गिर गए थे, जिससे उनकी स्प्लीन में चोट लग गई थी। इसके बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी हुई और वे तब से क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। मंगलवार को होने वाला मुकाबला तीन महीने से अधिक समय बाद उनका पहला प्रतिस्पर्धी मैच होगा।
फिलहाल मुंबई ग्रुप C में दूसरे स्थान पर है और अगले दौर में पहुंचने की मजबूत स्थिति में है। टीम अपना अगला लीग मुकाबला मंगलवार, 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ खेलेगी। दोनों मैच जयपुर में आयोजित होंगे।






