
मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
Mohammed Shami again Ignore for New Zealand Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद एक बात को साफ हो गई है कि चयनकर्ता शमी को अब शायद उस रोल में नहीं देख रहे हैं।
अय्यर चोट से उबरने के बाद अब तक कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले हैं, इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया है। वहीं, शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले ने चयन प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह वनडे सीरीज इसलिए भी अहम मानी जा रही थी क्योंकि इसे 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में शमी का टीम से बाहर रहना इस ओर इशारा करता है कि शायद वह आगे की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से शमी भारत के लिए नहीं खेले हैं।
मोहम्मद शमी ने आखिरी बार मार्च 2025 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमी ने 9 विकेट चटकाए थे। इसके बाद से वह लगातार चयन से बाहर चल रहे हैं। चयनकर्ताओं की ओर से हर बार उनकी गैरमौजूदगी की वजह फिटनेस बताई गई है। हालांकि, शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। वहां उन्हें कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर की होगी मैदान पर वापसी, जानें कब दिखेंगे खेलते
2023 विश्व कप फाइनल के दौरान लगी एंकल इंजरी के कारण शमी को सर्जरी और लंबे रिहैब से गुजरना पड़ा था, जिससे वह करीब एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। इसके बावजूद, उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए पांच मैचों में नौ विकेट झटके। इसके बाद घरेलू सीज़न 2025–26 में शमी ने लगातार खेलते हुए खुद को फिट साबित किया। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने चार मैचों में 20 विकेट लिए, विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैचों में आठ विकेट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए।
इन आंकड़ों के बावजूद शमी का चयन न होना यह सवाल खड़ा करता है कि क्या यह फैसला सिर्फ फिटनेस से जुड़ा है या फिर चयनकर्ता अब आगे बढ़ने की दिशा में सोच रहे हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी का राज अभी तक खुल नहीं सका है।






