राधा यादव (फोटो-बीसीसीआई)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में राधा यादव ने एक नहीं दो ऐसे शानदार कैच पकड़े, जिसे देखकर पुरुष टीम सोच में पड़ गई होगी। भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यावद बेहतरीन फील्डरों में से एक है। वो गेंद को लपकने के लिए दौड़ लगाकर फूल स्ट्रेंच डाइव मारने से भी नहीं पीछे हटती हैं। दूसरे वनडे के दौरान राधा यादव ने कुछ ऐसा ही कैच पकड़ा। उन्होंने अपने दोनों कैच में डाइव मारी और कैच को पूरा किया।
Catch it like Radha Yadav 😎
What a grab to get the opening wicket!
Georgia Plimmer departs as Deepti Sharma strikes ⚡️
Live – https://t.co/2sqq9BtvjZ#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @Radhay_21 | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/DCIcUr0Yqj
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 27, 2024
न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका राधा यादव के शानदार कैच से ही लगा था। 16वें ओवर के दौरान दीप्ति गेंदबाजी करने आई। इस ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर ने मिडविकेट पर खेलकर एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई, जो राधा यादव से दूर था। राधा यादव ने अपने दाईं तरफ लंबी इाइव लगाकर प्लिमर को वापस भेजा और भारत को पहली सफलता दिलाई। राधा ने फूल स्टेंच डाइव मारी थी, जिसके बदौलत टीम को पहली सफलता मिली थी। उससे पहले महिला टीम ने 2 कैच छोड़ दिए थे।
𝘼𝙣𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙍𝙖𝙙𝙝𝙖 𝙔𝙖𝙙𝙖𝙫 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡! 🤩
This time she runs all the way back and successfully takes a skier 👏👏
Maiden international wicket for Priya Mishra as Brooke Halliday departs.
Live – https://t.co/2sqq9BtvjZ#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nFbs7wTqZ6
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 27, 2024
वहीं इस कैच के बाद राधा यादव ने उससे भी बेहतरीन कैच पकड़ा, जो लगभग नामुमकिन सा था। 32वें ओवर प्रिया गेंदबाजी करने आई। पहली दो गेंदें डॉट रही, जिसके बाद हैलीडे ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। उस समय राधा यादव कवर पर फील्डिंग कर रही थी, जब हैलीडे ने हवा में शॉट खेला तब राधा ने पीछे की तरफ 10 मीटर दौड़ लगाकर हवा में उड़ते हुए फिर से एक अविश्वासनीय कैच ले लिया। यह कैच उतना ही अच्छा था, जितना इसको बयां भी नहीं किया जा सकता है। इसके साथ प्रिया ने अपने डेब्यू मैच में पहला विकेट लिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाई। जिसमें सूजी बेट्स ने 58, प्लिमर ने 41, सोफी डिवाइन ने 79, मैडी ग्रीन ने 42, इसाबेल गेज ने 11 और जेस कर ने 12 रन बनाए। वहीं भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए राधा यादव ने 4, दीप्ति ने 2, प्रिया ने 1 औऱ साइमा ने 1 विकेट चटकाए।