रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज अपने कब्जे में कर लिया है। जिसकी वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है। भारत हमेशा से ही अपने आक्रामक खेल के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन टीम का यह अंदाज ही उन पर भारी पड़ रहा है। जिसकी वजह से अब पूर्व दिग्गज ने कप्तान रोहित को टी20 वाली मानसिकता छोड़ने की सलाह दी है।
दरअसल, टीम इंडिया टेस्ट में भी तेज खेलने की आदत डाल रही है। जिसकी वजह से टीम को कभी फायदा भी होता है, लेकिन इसका टीम को नुकसान भी झेलना पड़ता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने मिली। दूसरा टेस्ट मैच केवल तीन दिन में ही खत्म हो गया। क्योंकि विकेट पेड़ के पत्ते की तरह गिरते चले गए। ऐसे में अब हर कोई टीम के खेलने की शैली पर प्रश्न खड़ा कर रहा है।
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी इस मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी टिप्पणी की है। मांजरेकर का मानना है कि कप्तान रोहित को टी20 वाली नीतियों को टेस्ट में लागू बिलकुल नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- PCB ने खराब फॉर्म के बावजूद बाबर आजम को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रखा बरकरार, ये तीन स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
मीडिया से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, ‘सरफराज खान को वॉशिंगटन सुंदर से नीचे बल्लेबाजी करने भेजना, ऐसी चीजें काम नहीं करती। रोहित शर्मा को एक चीज से बचने की जरूरत है और वो है टी20 मानसिकता के साथ टेस्ट में खेलना। बाएं और दाएं हाथ के संयोजन को मिलाने की जरूरत नहीं है। रोहित को केवल अपने खिलाड़ियों की क्षमता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।’
दूसरे मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 156 रन पर समेट दिया था। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 113 रन से हार गई।
जानकारी के लिए बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से शिकस्त दिया था। उसके बाद पुणे टेस्ट में 113 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत को इस सीरीज में मिली हार का खामियाजा WTC के पॉइंट्स टेबल में भुगतना पड़ा है।