
जामठा में भारत बनाम न्यूजीलैंड (डिजाइन फोटो)
India vs New Zealand T20 Nagpur: ऑरेंज सिटी में ठंड के तेवर के साथ-साथ खेल प्रेमियों के बीच क्रिकेट का खुमार भी चढ़ने लगा है। वक्त है इस साल की पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट शृंखला का, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में 45,000 दर्शक क्षमता वाले नागपुर के जामठा स्थित विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम से होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप से पहले हो रही 5 टी20 मैच की इस शृंखला में टी20 के धाकड़ खिलाड़ी वर्ल्डकप की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ फार्म यहां दिखाएंगे। मतलब, जामठा में एक बार फिर चौके-छक्कों का धमाका होगा।
हाईस्कोरिंग मानी जाने वाली जामठा की पिच पर बल्लेबाज बाजी मारने के लिए जोर लगाएंगे तो गेंदबाज भी तेज रफ्तार और फिरकी में उन्हें फंसाने के लिए जाल बिछाएंगे। कुल मिलाकर विदर्भ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी त्योहार की तरह है जिसका जश्न वे 21 जनवरी को मनाने के लिए बेताब होने लगे हैं।
जामठा का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पक्ष में मजबूती से खड़ा नजर आता है। अब तक नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेले गए पिछले तीनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत अपराजेय रहा है। 29 जनवरी 2017 को खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक संघर्ष में इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। इसके बाद 10 नवंबर 2019 को भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से शिकस्त दी।
वहीं जामठा में अब तक का आखिरी टी20 मुकाबला 22 सितंबर 2022 को खेला गया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर अपनी बादशाहत कायम रखी थी। वीसीए की मेजबानी में होने वाला यह मुकाबला नागपुर का 14वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा जिससे शहर का क्रिकेट इतिहास और भी समृद्ध होने जा रहा है। भारत यहां 5 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिनमें से 3 में उसने जीत हासिल की है।
नागपुर के क्रिकेट प्रेमियों को इस बार जामठा में दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी जरूर खलेगी। पिछली बार 23 सितंबर 2022 को दोनों दिग्गज जामठा में टी20 मुकाबले के दौरान खेलते नजर आए थे लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी आज वाराणसी के राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन, क्या खास है इस आयोजन में?
उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। रोहित ने महज 20 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं विराट कोहली ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए जिसमें 2 आकर्षक चौके शामिल रहे। ऐसे में इस बार जामठा में फैंस को अपने इन चहेते सितारों की कमी महसूस होना तय है।
15 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रन से हराकर जामठा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लो-स्कोरिंग रहे उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय बल्लेबाज कीवी फिरकी के जाल में उलझ गए। मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी की घातक स्पिन गेंदबाजी ने भारत की रनचेज को पटरी से उतार दिया था।
एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। विपक्षी टीम संतुलित और मजबूत नजर आ रही है लेकिन जामठा के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो जीत के आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है। ऐसे में इतिहास और मौजूदा फार्म की टक्कर इस मुकाबले को और रोमांचक बनाने वाली है।






