
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर दी है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जल्द से जल्द ऑल आउट करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन दूसरे दिन के खत्म होने तक न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं। न्यूजीलैंड ने 171 रन बनाए। पहली पारी में 28 रनों से पीछे रहने पर उनके पास अब 143 रनों की बढ़त शेष बची है।
न्यूजीलैंड की टीम पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। न्यूजीलैंड इस समय 143 रनों से आगे है। वानखेड़े में चौथी पारी में 150 रन भी कम नहीं है। भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी। भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर में नाबाद 38 रन बनाकर भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: जिसने सीरीज में करवाई किरकिरी, अब होने लगी वाहवाही, जानें विलेन से कैसे हीरो बने अश्विन
इसके बाद जडेजा ने 52 रन देकर चार विकेट लिए और दूसरी पारी में थी पांच विकेट हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए। अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जबकि सुंदर और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया है। तेज गेंदबाज आकाशदीप ने पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (01) का मिडिल स्टंप थर्राकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। सुंदर ने चाय के विश्राम के बाद टर्न और उछाल लेती गेंद पर डेवोन कॉनवे (22) को स्लिप में कैच देने के लिए मजबूर किया जबकि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की जीत के नायक रहे रचिन रविंद्र (04) दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। अश्विन ने उन्हें स्टंप आउट कराया।
जडेजा ने डेरिल मिचेल 21 के स्कोर पर आउट किया। अश्विन ने डेरिल को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा। जडेजा ने इसके बाद थोड़ा गति से की गई गेंद पर टॉम ब्लंडेल (04) को बोल्ड किया। ग्लेन फिलिप्स (14 गेंद पर 26 रन) ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया तथा सुंदर पर एक और अश्विन पर दो छक्के लगाए। अश्विन ने हालांकि उन्हें कैरम बॉल पर गच्चा देकर बोल्ड करके जल्द ही बदला चुकता कर दिया। विल यंग ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया। अश्विन ने कैरम बॉल डालकर यंग को वापस भेजा। दिन का खेल समाप्त होने के समय एजाज पटेल सात रन पर खेल रहे थे।






