
भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC U19 World Cup 2026 Semifinals Race: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। सुपर सिक्स चरण के अंतिम मुकाबलों के साथ सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने वाली है। इसी क्रम में ग्रुप-2 का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला सबसे बड़ा और निर्णायक माना जा रहा है, जिस पर पूरे टूर्नामेंट की नजरें टिकी हैं।
सुपर सिक्स के ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, बाकी बचे स्थानों के लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी है। हर टीम के लिए अंतिम मैच बेहद अहम हैं और किसी भी एक नतीजे से समीकरण बदल सकता है।
ग्रुप-2 की बात करें तो भारत और इंग्लैंड इस समय सबसे मजबूत स्थिति में हैं। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बना हुआ है। पाकिस्तान 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। अब मुकाबला पूरी तरह भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सिमट गया है।
सुपर सिक्स चरण में भारत ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। टीम इंडिया अगर अपना बचा हुआ मुकाबला जीत लेती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग तय हो जाएगी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच में हार भी पूरी तरह घातक नहीं होगी, क्योंकि बाकी मुकाबलों के नतीजे और नेट रन रेट भी अहम भूमिका निभाएंगे।
पाकिस्तान के लिए 1 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में भारत को हराना होगा। इसके साथ ही उसकी नजर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर भी रहेगी, क्योंकि वहां से आने वाला नतीजा पाकिस्तानी टीम की किस्मत तय कर सकता है। अगर अंक बराबर होते हैं, तो नेट रन रेट निर्णायक साबित होगा, ऐसे में पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: भारतीय हॉकी को नई दिशा देने वाले पूर्व कोच माइकल नोब्स का निधन, 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
सुपर सिक्स के अंतिम मुकाबलों में हर रन, हर ओवर और हर विकेट बेहद महत्वपूर्ण होगा। खासतौर पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच न सिर्फ रोमांच से भरपूर रहेगा, बल्कि यह तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें जगह बनाती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान उलटफेर कर उम्मीदें जिंदा रख पाता है या भारत जीत के साथ अंतिम चार में कदम रखता है।






