
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहला टी20 (फोटो- सोशल मीडिया)
AUS vs PAK, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का आठ साल से चला आ रहा टी20 जीत का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। तीन मैचों की टी20I सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 22 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। 168 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को पूरी तरह जकड़ लिया और मेहमान टीम 150 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2018 के बाद पहली टी20I जीत रही, जिसमें लगातार 9 मैचों की हार का सिलसिला भी टूट गया।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर साहिबजादा फरहान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटके के बाद सैम अयूब और सलमान अली आगा ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की अहम साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी। हालांकि, एडम जम्पा ने अपने जादू से मैच में वापसी कराई और लगातार ओवरों में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान को फिर दबाव में डाल दिया।
इस मुकाबले में बाबर आजम चौथे और फखर जमान पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बावजूद पाकिस्तान ने निचले क्रम के योगदान और समझदारी भरी बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 168 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर चार विकेट झटके।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी थी, जिसमें कप्तान मिचेल मार्श भी शामिल नहीं थे। ट्रेविस हेड ने 13 गेंदों में 23 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई। कैमरन ग्रीन ने 31 गेंदों में 36 रन बनाकर संघर्ष किया, पर रन गति पर लगाम लगी रही।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले रोहित शर्मा की टीम इंडिया को चेतावनी, बताया विश्व कप में क्या होगा सबसे बड़ा खतरा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन आक्रमण ने मैच की दिशा तय कर दी। शादाब खान, सैम अयूब, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने मिलकर 11 ओवर में महज 60 रन दिए और चार अहम विकेट चटकाए। लोअर ऑर्डर में जेवियर बार्टलेट ने 25 गेंदों पर नाबाद 34 रन जरूर बनाए, लेकिन तब तक जीत पाकिस्तान की मुट्ठी में आ चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी और पहला टी20I 22 रन से हार गई।






