
चेतेश्वर पुजारा अपनी पत्नी व साले के साथ (फोटो- सोशल मीडिया)
Cheteshwar Pujara Brother in Law Jeet Pabari Suicide: टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के परिवार से जुड़ी एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है। उनके साले जीत पाबारी ने राजकोट स्थित अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब पुजारा भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जीत पाबारी नवंबर 2024 से एक गंभीर आरोप के कारण चर्चा में थे। उनकी पूर्व मंगेतर ने उनके खिलाफ बलात्कार, मारपीट और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि सगाई के बाद जीत ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में अचानक सगाई तोड़ दी।
इसके बाद जीत ने किसी और लड़की से शादी कर ली थी, जिसके बाद यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया था कि उसे पुजारा के नाम का उपयोग करके धमकाया जाता था। इन आरोपों के चलते जीत पाबारी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और परिवार के अनुसार वे पिछले कुछ महीनों से अवसाद में दिखाई दे रहे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार जीत पाबारी अपने परिवार के साथ राजकोट में रहते थे। घटना वाले दिन उन्होंने घर में खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया है और पुलिस इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
चेतेश्वर पुजारा इस घटना के समय टीवी कमेंट्री में व्यस्त थे और खबर मिलते ही उन्होंने कार्यक्रम छोड़ दिया। परिवार इस दुखद घटना से पूरी तरह सदमे में है। पाबारी की मौत ने न सिर्फ परिवार बल्कि उनके परिचितों और स्थानीय खेल समुदाय को भी झकझोर दिया है।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा, टेम्बा बावुमा की कप्तानी में रचा इतिहास, SA ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पुलिस ने कहा है कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या मानसिक तनाव या पिछले साल दर्ज हुए मामले का इस कदम से कोई संबंध है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक डाटा की जांच के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी।






