शाहिद अपरीदी और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। अब विराट कोहली को दोबारा उन्हें टीम इंडिया की सफेद जर्सी में नहीं देखा जाएगा। विराट के संन्यास के बाद उनके फैंस भावुक नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी। अब दुनिया के सामने विराट कोहली की रिटायरमेंट की खबर सच साबित हो चुकी है।
विराट कोहली के बाद दुनियाभर के क्रिकेटर उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शाहिद अफरीदी ने भी विराट के रिटायरमेंट पर बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रिएक्ट किया। इ दौरान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। इससे पहले शाहिद अफरीदी भारत-पाकिस्तान के बीच इंडिया के लिए लगातार जहर उगल रहे थे। ऐसे में विराट की तारीफ करने बड़ी बात माना जा रहा है।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर बधाई देने वालों की लिस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अपरीदी का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपका जुनून, इंटेनसिटी व प्रोफेशनलिज्म ने टेस्ट क्रिकेट के लिए नए आयाम स्थापित किए। ये फॉर्मेट आपकी भागीदारी और गेम के जज्बे को हमेशा मिस करेगा।
सचिन तेंदुलकर से लेकर एबी डिविलियर्स तक…विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर क्या बोला क्रिकेट जगत?
रविवार को पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि यह भारतीय आक्रामकता का निर्णायक जवाब है। उन्होंने कहा कि ”नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को कम आंका था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युद्ध जुनून” ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है।’ कराची के सी व्यू में आयोजित “यौम-ए-तशाकुर” (कृतज्ञता दिवस) रैली में बोलते हुए अफरीदी ने कहा कि “पीएम मोदी को अब एहसास हो गया है कि पाकिस्तान से भिड़ना कितना महंगा है।”