भारत-पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Rashid Latif on India vs Pakistan Clash: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को केला जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। वहीं पाकिस्तान का आज पहला मुकाबला ओमान से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अपनी ही टीम की कमजोरी को लेकर क बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि जब भी उनकी टीम भारत के खिलाफ मैदान में उतरती है, तो वह भावनाओं में बह जाती है और यही एक वजह है कि पाकिस्तान को अहम मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ता है। पिछले दस वर्षों में इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में भारत का दबदबा रहा है। इन दोनों के बीच खेले गए 15 मुकाबलों में से भारत ने 12 में जीत दर्ज की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट राजनीतिक कारणों से पिछले एक दशक से बंद है। अब दोनों टीमें केवल आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में ही आमने-सामने होती हैं। हाल में ही हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भा बाईलैटरल मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
लतीफ ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि हम भारत के खिलाफ खेलने पर जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाते हैं और जल्दबाज़ी में सब कुछ हासिल करना चाहते हैं। यही वजह है कि हम अक्सर मैच को आख़िरी तक नहीं ले जा पाते और हार जाते हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि दूसरी ओर भारत पिच और मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलता है और इसलिए उसे सफलता मिलती है। पाकिस्तान पर अपेक्षाओं का बोझ है और भारत इसका फायदा उठाता है।
रविवार को भारत और पाकिस्तान दुबई में एशिया कप के ग्रुप चरण में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले से पहले लतीफ ने भारतीय टीम की मजबूती की भी तारीफ की। उनके मुताबिक भारतीय टीम संतुलन, संयम और कौशल में अन्य टीमों से कहीं आगे है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम का ‘एक्स-फैक्टर’ बताया और कहा कि वह अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ICC और ACC टूर्नामेंटों में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना होगा, IPL चेयरमैन ने कहा- सरकार ने…
उन्होंने कहा कि पांड्या एक खतरनाक खिलाड़ी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज या निचले क्रम के बल्लेबाज मैच का पासा पलट सकते हैं। उन्होंने कई बार ऐसा करके साबित भी किया है। इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम का संतुलन बनाए रखने वाला बताया, जबकि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को भारत की सबसे बड़ी ताकत भी माना है।
उन्होंने बुमराह के बारे में कहा कि बुमराह जैसे गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलट सकते हैं। भारतीय टीम हर पहलू में संतुलित और मजबूत दिखती है। ऐसे में पाकिस्तान को अपना बेहतर प्रदर्शन करना होगा।