भारत-पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup, IND vs PAK Ticket: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो गई है। इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, ये जानकार आश्चर्य होगा कि इस मैच की टिकटें दर्शक खरीद ही नहीं रहे हैं। ये महामुकाबले में अब महज कुछ दिन ही रह गया है। ऐसे में क्या फैंस ने इस मुकाबले को बायकॉट कर दिया है या फिर कुछ और कारण है।
इस साल की शुरुआत में पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में दूरियां और बढ़ गई है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पलटवार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के कई आतंकवादी इलाको को तबाह कर दिया। इसके बाद दोनों देशों में लगातार बयानबाजी चलते रही। मुकाबले होने चाहिए या नहीं उसको लेकर भी सभी ने अपनी राय रखी। जिसके बाद भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ केवल मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेला जाएगा। उसके अलावा कोई मैच नहीं होगा।
इस घटना के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होगी। इस बड़े मुकाबले के टिकट अभी तक नहीं बिके हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत-पाकिस्तान के टिकट नहीं बिके हो। आमतौर पर दोनों देशों के मैच की टिकट जारी होने के कुछ ही घंटों के बाद सोल्ड आउट हो जाता है।
भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों को लेकर इस बार प्रशंसक हैरान हैं, क्योंकि आमतौर पर यह मुकाबला सबसे ज़्यादा बिकने वाले मैचों में गिना जाता है। हर बार टिकटों की भारी मांग रहती है और आयोजकों को भीड़ संभालने में मुश्किल होती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs UAE Pitch Report: दुबई की पिच बनेगी सरप्राइज पैकेज? बल्लेबाजों या गेंदबाज, कौन पड़ेगा भारी
इसकी एक बड़ी वजह टिकटों की बढ़ी हुई कीमतें और बंडल्ड सेल पैकेज हैं। वियागोगो और प्लेटिनमलिस्ट जैसे आधिकारिक पोर्टलों पर टिकट अक्सर प्रीमियम सुविधाओं के साथ बेचे जा रहे हैं, जिनमें खाना-पीना, वीआईपी लाउंज, प्राइवेट एंट्री जैसी सेवाएं शामिल हैं। इससे ये टिकट आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं। इतनी महंगी कीमतों की वजह से कई प्रशंसक टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं, और इसी कारण इस बार स्टेडियम में सीटें खाली नजर आ रही हैं।
भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान 12 सितंबर को इसी मैदान पर ओमान से भिड़ेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद खास होगा। इससे ग्रुप तालिका का फैसला होने की उम्मीद है।