
नामीबिया टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Namibia Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब महज कुछ दिनों का समय ही बाकी रह गया है। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। नामीबिया ने गेरहार्ड इरास्मस की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा। जबकि इसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा।
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक और बर्नार्ड शोल्ट्ज शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के पास अनुभव है। इसके अलावा, निकोल लॉफ्टी-ईटन, मायबर्ग और मालन क्रूगर नामीबिया की बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करेंगे। तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन और बेन शिकोंगो भी टीम का हिस्सा हैं। अलेक्जेंडर वोल्शेंक को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
क्रिकेट नामीबिया ने एक्स पर लिखा, “हमारी टीम भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए तैयार है। टीम और मैनेजमेंट को शुभकामनाएं क्योंकि वे वैश्विक मंच पर नामीबिया का झंडा फहराएंगे। फैंस, तैयार हो जाइए। लड़कों का समर्थन करने के लिए ट्रैवल पैकेज जल्द ही घोषित किए जाएंगे।”
Our FNB Eagles are locked in for the ICC Men’s T20 World Cup, hosted in India & Sri Lanka. Wishing the team and management the best as they fly the Namibian flag on the global stage. Fans, get ready! ✈️🎟️ Travel packages to support the boys will be announced soon. pic.twitter.com/jtA5iV3aIa — Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) January 3, 2026
नामीबिया लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। उसे भारत, पाकिस्तान और यूएसए, और नीदरलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। नामीबिया टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 10 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। 12 फरवरी को भारत के खिलाफ उसका दूसरा मैच भी अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 15 फरवरी को चेन्नई में यूएसए के साथ और 18 फरवरी को कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में पाकिस्तान के साथ नामीबिया के लीग मैच हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान, सिकंदर रजा को मिली कमान; देखें किसे मिली जगह
20 टीमों का यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर 29 दिनों तक आठ जगहों (भारत में पांच और श्रीलंका में तीन) पर होस्ट करेंगे। विश्व कप भारत में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), अरुण जेटली स्टेडियम (नई दिल्ली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में खेला जाएगा। वहीं श्रीलंका में आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड (कोलंबो), और पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक, लोरेन स्टीनकैंप, मालन क्रूगर, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, जेसी बाल्ट, डायलन लीचर, डब्ल्यूपी मायबर्ग, मैक्स हेइंगो।






