शुभमन के लिए इंग्लिश टीम ने तैयार किया मास्टरप्लान (फोटो- सोशल मीडिया)
बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड सीरीज शानदार गुजर रही है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबले में शतक लगाए हैं। गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद एजबेस्टन की भी दो पारियों में दो शतक लगा डाले। जिसके बाद कप्तान के तौर पर गिल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। टीम इंडिया के कप्तान ने इस दौरान 146 की बेहतरीन औसत के साथ 585 रन बनाए हैं।
अब तक इंग्लिश टीम गिल को लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है। एजबेस्टन की दो पारियों में उन्होंने 430 रन ठोक डाले। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। ऐसे में टीम इंडिया को अपने कप्तान से लॉर्ड्स टेस्ट में भी ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। लेकिन इससे पहले मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान सामने आया। इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल के खिलाफ बनाए गए प्लान का जिक्र किया।
बेन स्टोक्स ने सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल और टीम इंडिया पर बात करते हुए कहा कि “हां, देखिए हमने सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान तैयार कर रखा है। मगर बढिया प्लेयर्स को अच्छा खेलने की अनुमति है और गिल ने पहले के दो टेस्ट मुकाबलों में कमाल की बल्लेबाजी की है।”
इसके आगे बेन स्टोक्स जोफ्रा आर्चर पर बात करते हुए कहा कि “हम जोफ्रा आर्चर के आने से काफी उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि आर्चर जब-जब इंग्लैंड के लिए खेले हैं, तो गेंद हाथ में आने पर उन्होंने मैच का रुख पलटा है। मेरे हिसाब से इस चीज का एहसास विपक्षी टीम को भी होता है, क्योंकि उन्हें भी आर्चर की काबिलियत का पता है।”
लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल के पास टीम इंडिया के महान कप्तान बनने का मौका है। इस दौरान वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को पीछे कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ इंग्लैंड दौरे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2002 की सीरीज में 100.33 की औसत के साथ कुल 602 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया से आया बड़ा अपडेट! पंत ने कहा- विकल्प अभी भी..
राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 पारियों में कुल 539 रन बनाए हैं। विराट ने ये रन 59.30 की ओसत के साथ बनाए हैं। इस लिस्ट में गिल तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। गिल ने अभी तक इस सीरीज में कुल 585 रन बनाए लिए हैं। यदि वो लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ 18 रन बनाते हैं, तो ऐसे में विराट और द्रविड़ दोनों को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे।