
बिपिन सौरभ
Vijay Hazare Trophy, Plate Group: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। एलीट ग्रुप के साथ प्लेट ग्रुप का मुकाबला भी खेला जा रहा है। प्लेट ग्रुप में बिहार ने लगातार पांच जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली है। बिहार ने मिजोरम को पांच विकेट से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की। वैभव सूर्यवंशी की उपकप्तानी वाली टीम ने प्लेट ग्रुप में शानदार प्रदर्शन किया। प्लेट ग्रुप का फाइनल 6 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला बिहार और मणिपुर के बीच खेला जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी (प्लेट) के अंतर्गत उषा मार्टिन ग्राउंड, रांची में खेले गए लिस्ट-ए मुकाबले में मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम की टीम ने 45.4 ओवर में 258 रन ही बना सकी। मिजोरम की ओर से कप्तान थैंकहुमा ने 61 रन की पारी खेली, जबकि कार्तिक सी. ए. ने 29 गेंदों पर 73 रन बनाकर अंत में रन गति को बढ़ाया।
जेहु एंडरशन 34, शाहिल 26 रन बनाया। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए हनी कुमार सिंह ने 7 ओवर 2 मेडन 31 रन 3 विकेट, हिमांशु सिंह 10 ओवर 45 रन 3 विकेट और सूरज कश्यप ने भी अहम मौकों पर 3.4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाया एवं शकिबुल गनी को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की शुरुआत तेज रही। आयुष लोहारुका ने 13 गेंदों पर 40 रन बनाकर रन गति को मजबूत आधार दिया। इसके बाद बिपिन सौरभ ने 59 गेंदों पर 95 रन की आक्रामक और संतुलित पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उसके बाद कुमार रजनीश ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 71 रनों की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: 6 गेंद में 66 से 100 पर पहुंचे हार्दिक पांड्या, 6,6,6,6,6,4 से पूरा किया लिस्ट ए का पहला शतक
कुमार रजनीश की इस पारी से बिहार ने पांच विकेट से जीत दर्ज किया। वहीं कप्तान सकीबुल गनी ने 26 रनों की पारी खेली। 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ने 34.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाकर जीत दर्ज की। मिजोरम की गेंदबाजी में मेरामा 10 ओवर 60 रन 3 विकेट तथा नुनफेला 6 ओवर 1 मेडन 45 रन 2 विकेट लिया। बाकि किसी अन्य गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।
बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में शानदार प्रदर्शन किया। बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से हराया। इस मुकाबले में बिहार के तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। उसके बाद बिहार ने मणिपुर को 15 रनों से हराया। उसके बाद तीसरे मुकाबले में बिहार ने मेघालय को 8 विकेट से हराया। चौथे मुकाबले में नागालैंड को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी और लीग के पांचवें और आखिरी मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को 5 विकेट से हराकर पांचवीं जीत हासिल कर ली है। अब फाइनल का मुकाबला 6 जनवरी को खेला जाएगा। जिसपर बिहार की नजरें खिताब जीतने पर रहेगी।






