
केन्या की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: केन्या ने क्रिकेट को फिर से मजबूत करने का फैसला किया है। क्रिकेट केन्या ने देश में क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इस सितंबर से एक नई फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग CKT20 शुरू करने की घोषणा की है। एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट देशों में सबसे मजबूत टीम केन्या का माना जाता था। लेकिन समय के साथ ये खेल वहां गिरता गया और उसके बाद इस लीग के जरिए वापसी का संदेश दे दिया है।
केन्या, जिसने 2003 में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर वर्ल्ड क्रिकेट जगत को चौंका दिया था, अब इस नई पहल के जरिए फिर से अपने सुनहरे दिनों को वापस लाने का सपना देख रहा है। लीग का पहला सत्र 25 दिन का होगा जिसमें छह फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी, जिन्हें दुनिया भर से कम से कम पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की अनुमति दी गई है। लेकिन मैच में केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल पाएंगे। बाकी खिलाड़ी स्थानीय ही होंगे।
क्रिकेट केन्या का उद्देश्य घरेलू प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर प्रदान करना है। जिससे वहां के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेटर के साथ मिलकर बहुत कुछ सीखेंगे। CKT20 लीग को दुबई और भारत स्थित कंपनी AOS स्पोर्ट का मजबूत समर्थन मिला है, जिसने लीग में अगले पांच वर्षों में दो मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का वादा किया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केन्या के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और सी.के. बोर्ड के सदस्य केनेडी ओबुया ने इस पहल को ‘खेल के भविष्य के लिए गेमचेंजर’ बताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है। यह रोमांचकारी होगा और केन्या के क्रिकेट परिदृश्य को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है। केन्या की तरफ से 90 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि किसी भी मैच के लिए एक टीम को चार विदेशी खिलाड़ियों को ही अंतिम एकादश में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी खिलाड़ी स्थानीय होंगे।
CKT20 लीग के सफल आयोजन से न केवल केन्याई क्रिकेट को एक नई दिशा मिलेगी, बल्कि यह पूरे अफ्रीकी क्षेत्र में क्रिकेट के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।






