इसके बाद यह नियम आईपीएल 2018 से पहले हुए अगले मेगा ऑक्शन में भी लागू रखा गया। हालांकि, आईपीएल 2022 सीजन से पहले RTM कार्ड को हटा दिया गया। शुरुआती मेगा ऑक्शन में हर टीम को अधिकतम तीन RTM कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति थी।
साल 2022 के मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड क्यों नहीं था?
आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ी थी। जिसके बाद टीमों की संख्या बढ़कर 8 की जगह 10 हो गई। इसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को शामिल किया गया। इस ऑक्शन में बाकी टीमों का फायदा ना हो और सभी टीमें बराबरी की हो, इसलिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया गया था।
RTM कार्ड कैसे काम करता है?
पहले नियमों के तहत एक टीम को अधिकतम तीन RTM कार्ड मिलते थे। हालांकि, आईपीएल 2025 सीज़न के ऑक्शन से पहले नियमों में बदलाव किया गया है। अब यदि कोई टीम एक भी खिलाड़ी रिटेन नहीं करती, तो उसे छह RTM कार्ड मिल सकते हैं। वहीं, अगर कोई फ्रेंचाइज छह खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे RTM कार्ड का कोई विकल्प नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टी20 में हार के बाद गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या के बीच हुई बहस, VIDEO हुआ वायरल
RTM कार्ड के इस्तेमाल की प्रक्रिया भी तय है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अपने पूर्व खिलाड़ी को वापस खरीदना चाहती है, तो वह RTM कार्ड का उपयोग कर उसकी मौजूदा बोली को मैच करने का अधिकार रखती है। इसके बाद बाकी टीमों को एक बार फिर बोली लगाने का मौका दिया जाता है। अगर दूसरी फ्रेंचाइजी की बोली ज्यादा होती है, तो RTM कार्ड इस्तेमाल करने वाली टीम को खिलाड़ी को अपने पास रखने के लिए उस बढ़ी हुई रकम को मैच करना होता है।
मिनी ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं?
RTM कार्ड का इस्तेमाल मिनी ऑक्शन में नहीं होता है। इस कार्ड का इस्तेमाल केवल मेगा ऑक्शन के दौरान ही किया जाता है। ऐसे में इस साल होने वाले मिनी ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके चलते टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों को फिर से हासिल करने के लिए जमकर बोली लगाती नजर आएंगी।















