
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Sooryavanshi Strikes Back After UAE Wicketkeeper Sledge: अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 14 छक्के लगाए। वैभव की 171 रनों की पारी से भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 433 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में यूएई की टीम 199 रन ही बना सकी और मुकाबले को भारत ने 234 रनों से जीत लिया।
बल्लेबाजी के दौरान वैभव को यूएई के विकेटकीपर सालेह अमीन लगातार कुछ बोलते रहे और स्लेज करते रहे। वैभव से जब मैच के बाद प्रेजेंटेशन में इस बारे में पूछा गया किया कि विकेटकीपर ने लगातार स्लेज किया तो वैभव ने कहा, “मैं बिहार से हूं। पीछे से कोई कुछ भी बोले, उतना फर्क नहीं पड़ता। कीपर मुझसे बात कर रहा था, यह उनका काम है, लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा था और वही करना चाहता था जो मैं चाहता था।”
वैभव सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि उनका ध्यान क्रीज़ पर ज़्यादा से ज़्यादा समय तक टिके रहने पर था ताकि टीम मज़बूत स्थिति में रहे। अपनी पिछली पारी के उलट, इस पारी में उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्कूप शॉट खेले, जिससे उनकी बल्लेबाज़ी का एक अलग पहलू सामने आया। वैभव ने आगे कहा कि मैं जितना हो सके उतना लंबा खेलने की कोशिश कर रहा था। शुरुआत में, मैंने थोड़ा समय लिया क्योंकि मैं विकेट को समझ रहा था। 10-12 गेंदों के बाद, मैंने अपने खेल पर भरोसा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: ICC और JioStar के बीच डील कायम, टी20 वर्ल्ड कप देखने को लेकर भारतीय फैंस की टेंशन हुई खत्म
मैच के दौरान UAE के विकेटकीपर सालेह अमीन लगातार वैभव को स्लेज कर रहे थे, लेकिन वैभव ने पीछे नहीं हटे और उस स्लेज का जवाब वैभव ने अपने बल्ले से दिया। वैभव ने पूरे ग्राउंड में चौकों एवं छक्कों की झड़ी लगा दी। वैभव को इस शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वैभव के साथ विहान मल्होत्रा (69) और आरोन जॉर्ज (69) ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने U19 वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (433/6) बनाया। यह स्कोर U19 एशिया कप के इतिहास में भी अब तक का सबसे ज़्यादा है।






