
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mira Bhayandar News In Hindi: भाईंदर पश्चिम स्थित श्रद्धा को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी पर जमीन स्वामित्व को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तलाठी कार्यालय, भाईंदर ने सोसायटी को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर स्वामित्व से जुड़े सभी कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग और इसके आस पास की चार अन्य बिल्डिंगे सरकारी जमीन पर बनाई गई हैं। यह कार्रवाई तब शुरू हुई, जब एक नागरिक ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सोसायटी जिस जमीन पर बनी है, वह महाराष्ट्र सरकार के नाम दर्ज है। शिकायत में कहा गया है कि मीरा भाईंदर के नए सर्वे क्रमांक 297/5 तथा पुराने सर्वे क्रमांक 701/5 की जमीन से जुड़े रिकॉर्ड संदिग्ध हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह जमीन विवाद करीब 35 साल से लंबित था। अधिकारियों के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद पुराने सर्वेक्षण रिकॉर्ड और भू-अभिलेखों की फाइलें दोबारा खोली गईं, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया। नोटिस सामने आने के बाद श्रद्धा सोसायटी में चिंता का माहौल है। कई निवासी यह जांच कर रहे हैं कि वर्षों पहले फ्लैट खरीदते वक्त उन्हें क्या दस्तावेज दिए गए थे।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai में डीप क्लीनिंग अभियान तेज, धूल और गंदगी पर मनपा का वार
सोसायटी प्रबंधन भी अपनी ओर से पुराने रिकॉर्ड खंगाल रहा है। हालांकि श्रद्धा बिल्डिंग का सोसायटी रजिस्ट्रार के यहां पंजीयन भी हो चुका है। इतना ही नहीं तो इस सोसायटी का नाम भूखंड की सात-बारा पर भी दर्ज हो चुका है।






